बिहार /रोहतास
रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के नील कोठी मुहल्ले में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी ।जानकारी के मुताबिक मौसमी उर्फ सोमा बोस नामक महिला को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी ।घायल महिला को स्थानीय लोग आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया ।लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई ।बताया जाता है कि मृतक महिला दुकान बंद कर घर जा रही थी उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए ।
मृतिका महिला के पति सुदीप बोस डेहरी थाना चौक पर बोस मेडिकल नामक दवा की दुकान चलाते हैं।स्थानीय लोगों द्वारा जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।




























