पटना : डीआरआई ने तस्करी के 6 किलो सोना के साथ दो को किया गिरफ्तार

SHARE:

बिहार /पटना

डीआरआई ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है।मालूम हो कि पटना में 6 किलोग्राम सोने के चार बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक बरामद सोने की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। मालूम हो कि गिरफ्तार तस्कर डिब्रूगढ़ राजधानी (स्पेशल) के एसी फर्स्ट क्लास से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे। हाल के समय में डीआरआई द्वारा बरामद की गई सोने की यह सबसे बड़ी खेप है। 
डीआरआई पटना को सूचना मिली कि डिब्रूगढ़ राजधानी से तस्कर सोना लेकर दिल्ली जा रहे हैं।






ट्रेन के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचने से पहले ही सोमवार की रात डीआरआई की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। जैसे ही ट्रेन रूकने की सूचना  मिली, एसी फर्स्ट क्लास की तलाशी शुरू कर दी गई।इस करवाई में रेल पुलिस भी डीआरआई के साथ शामिल रही है 
 इस दौरान दो संदिग्धों को खंगाला गया तो उसके पास से सोने की चार बिस्किट मिलीं। प्रत्येक बिस्किट का वजन 1.5 किलोग्राम है। 
डीआरआई ने तस्करी के आरोप में नवनाथ सूर्यवंशी और बिक्रम मिशल को गिरफ्तार किया है। दोनों महाराष्ट्र के सांगली के रहनेवाले हैं।बताया जाता है कि बरामद सोने की बिस्किट म्यंमार से तस्करी के जरिए भारत लाई गई। इसके बाद असम के रास्ते उसे दिल्ली ले जाना था ।






सबसे ज्यादा पड़ गई