बहादुरगंज/किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज रसल उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार के दिन से मौलाना असरारुल हक कासमी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कृषि उप निदेशक भारत सरकार डॉ पी पी सिन्हा एवम aimim पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष मासूम रेजा एवम नगर उप मुख्य पार्षद मो सफरुल ने किया।
मैच का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ किया गया।मैच में किशनगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवम क्षेत्ररक्षण का निर्णय डोहर की टीम ने लिया।किशनगंज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 177 रन बनाकर कुल सात विकेट गवाए एवम डोहर की टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया।जहां डोहर की टीम निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेटों के पतन पर मात्र 125 रन ही बना सकी।किशनगंज टीम की ओर से फैजान अहमद ने 57 रन,सानु 44 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच के हकदार बनें।

जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के अध्यक्ष मो बदरुल ने बताया कि भूतपूर्व सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी की याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।टूर्नामेंट के दौरान कुल 16 टीमो की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
वहीं टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता डब्बू अंसारी ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है एवम सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल के माध्यम से ही खेलना चाहिए।खेल के माध्यम से मनुष्य का शारिरिक एवम मानसिक विकास भी होता है।
टूर्नामेंट के दौरान मुख्य रूप से आयोजनकर्ता साजिद आलम,सोहैल फैजी,शकील अहमद, मो गिलमान,मो मुज्जमिल,मो सज्जाद,दीपक कुमार सहित अन्य कमिटी कार्यकर्ता मौजूद रहे।