असम :भारतीय चाय को बदनाम करने के लिए विदेश में रची गई साजिश -पीएम नरेन्द्र मोदी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /असम

पीएम ने असोम माला प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ ,दो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के दौरे के क्रम में  सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में असोम माला कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद थे। यहां एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने टूलकिट खुलासे पर हमला किया। 


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि षडयंत्रकारी दुनियाभर में भारतीय चाय की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन के टूलकिट खुलासे पर कहा कि कुछ लोग इतना नीचे गिर गए हैं कि भारतीय चाय की छवि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। 







प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दस्तावेज सामने आए हैं। ये दस्तावेज ये बताते हैं कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है, उस पर हमला करने की फिराक में है। गौरतलब हो कि ग्रेटा थनबर्ग द्वारा किसान आंदोलन को लेकर जो टूल किट जारी किया गया था उसमे भारत के चाय और योग संस्कृति को खराब करने की बात कही गई थी ।

प्रधानमंत्री ने राज्य में असोम माला कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है,मालूम हो कि  यह योजना राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिलों की सड़कों को विकसित करने के लिए बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कों के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने उत्तरी असम और अपर असम की ज़रूरतों को देखते हुए 2 और मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास भी किया उन्होने कहा अगले कुछ सालों में यहां से हज़ारों नौजवान डॉक्टर बनकर निकलेंगे ।






पीएम ने कहा मेरे देश के गरीब के घर में टैलेंट की कमी नहीं होती है। बस उन्हें अवसर नहीं मिलता। मेरा एक सपना है- हर राज्य में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज, कम से कम एक टेक्निकल कॉलेज मातृभाषा में पढ़ाना शुरू करे ।






असम :भारतीय चाय को बदनाम करने के लिए विदेश में रची गई साजिश -पीएम नरेन्द्र मोदी