सारण /संवादाता
महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बैंक खाते से क्लोन चेक के जरिए 89 लाख रुपए की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । मामले का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है । मालूम हो कि सांसद के क्षेत्र विकास कोष से हुए फर्जीवाड़े के मामले में केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है ।
जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़े में शामिल अधिकारियों और बैंक कर्मियों की मिलीभगत की जांच आला अधिकारी कर रहे हैं ।वहीं सांसद की शिकायत के बाद गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप से महाराष्ट्र पुलिस ने एक आरोपित को अहमदनगर से गिरफ्तार कर लिया है । मुख्य सचिव ने सारण डीएम से मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है ।
इस मामले में सांसद ने बैंक पर मिलीभगत का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि बैंक की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी राशि निकाल पाना असंभव है। जानकारी के मुताबिक शहर के हथुआ बाजार के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में सांसद क्षेत्रीय विकास कोष का खाता है ।इसी खाते से एक बार 42 लाख तथा दूसरी बार ₹47 लाख की निकासी फर्जी ढंग से की गई है ।
बताया जा रहा है चेक क्लोन करके महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में आरटीजीएस किया गया । सारे रुपए पिछले साल 4 नवंबर को संदीप मांगीलाल कोठारी नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए । हैरत की बात यह है कि इस बात की जानकारी बैंक ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी नहीं दी ।
वही 3 फरवरी को जब एक योजना के भुगतान को लेकर बैंक ने एक ठेकेदार को बताया कि खाता होल्ड पर है भुगतान नहीं हो पाएगा तब उसने इस बात की जानकारी सांसद को दी जिसके बाद सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि 4 नवंबर को ही 89 लाख रुपए खाते से निकाल लिए गए हैं ।
सांसद ने मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ,तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी से लिखित शिकायत की महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि समीक्षा के दौरान हेराफेरी होने का मामला पता चला है । इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय मंत्री और छपरा के जिलाधिकारी को दी है वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है ।