खोरीबाड़ी/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी कमर कस ली है .जबकि चुनाव की तारिक अब तक घोषणा भी नहीं हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत सिंघयाजोत में एक बैठक कर बिन्नाबाड़ी अंचल युवा कमिटि का गठन किया है . जिसमें तृणमूल के बिन्नाबाड़ी अंचल कमिटी के अध्यक्ष पद पर वैधनाथ राय समेत 15 सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है.

इस दौरान तृणमूल नेता किशोरी मोहन सिंह ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में बंगाल में फिर तृणमूल की सरकार बनाने की दावा किया. उन्होंने ने कहा कि बंगाल में फिर तृणमूल की लहर तेज हो गई है. बंगाल में फिर से आने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल काग्रेस ही सरकार रहेगी. उन्होंने कहा भाजपा बंगाल में अपनी सरकार बनाने का जो सपना देख रहा है वो भाजपा का सपना कभी पूरा नहीं होगा .
आगे उन्होंने कहा की राज्य का विकास तभी संभव है, जब वहां स्थिर सरकार हो और वह उद्योगों को विकसित करने के लिए अग्रसर हो और वह सरकार तृणमूल की सरकार है जो राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.तृणमूल सरकार के कारण बंगाल काफी तेजी से विकसित हो रहे हैं. इसके बावजूद बंगाल में भाजपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने में जुटी हुई है. इस मौके पर तृणमूल नेता किशोरी मोहन सिंह, सागर मालाकार, सुरजीत दास , वासुदेव राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे.





























