बिहार / मूजफ्फरपुर
जिले के सकरा थाना क्षेत्र के ढ़ोली बाजार से समस्तीपुर जाने वाली सड़क पर बिशनपुर बखरी गांव के निकट बालु लदे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दुसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल छात्र समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के बाबुपुर गांव निवासी नीरज कुमार को इलाज के लिए पी एच सी मुरौल में भर्ती कराया गया है।
मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के पुसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव निवासी अवनीश कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता नागेन्द्र राय ने मामले की लिखित शिकायत सकरा थाना से की है। जिसमें ट्रक ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया के ट्रक चालक खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गये। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस द्वारा आवश्यक कारवाही की जा रही है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 266





























