खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की ओर से फूलबाड़ी चाय बागान में एक बैठक का आयोजन किया गया . आयोजित इस बैठक में भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की नयी कमेटी का गठन किया किया गया . इस संबंध में जानकारी देते हुए बीटीडब्लूयू खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष नवनीत झा ने बताया कि भारतीय टी वॉर्कर्स यूनियन की ओर से फूलबाड़ी चाय बागान में एक बैठक का आयोजन किया गया.
आयोजित इस बैठक में विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु बीटीडब्लूयू की नयी कमिटी का गठन किया गया है . जिसमें बीटीडब्लूयू के कमिटी के अध्यक्ष के पद पर बट्टी मुंडा , उपाध्यक्ष आरती गोर , सचिव विष्णु गोर समेत 12 सदस्यों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है. इस मौके पर बीटीडब्लूयू सेंट्रल कमिटी सचिव उमा शंकर दुबे, खोरीबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष नवनीत झा, नक्सलबाड़ी प्रखंड अध्यक्ष जेम्स खाल्को समेत अन्य उपस्थित थे.




























