किशनगंज :बहादुरगंज नगर पंचायत में मासिक बैठक का हुआ आयोजन ,कई मुद्दों पर पार्षदो ने की चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज नगर पंचायत कार्यालय के सभागार भवन में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि किशोर सिंह एवम उप मुख्य पार्षद मो सफरुल की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में सभी पार्षदों के साथ मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान नगर पंचायत बहादुरगंज में सीएफएमएस का कार्य हेतु एक लैपटॉप क्रय करने हेतु चर्चा की गई,वहीं विगत कई माह से अर्धनिर्मित पार्क के जीर्णोद्धार,सोन्द्रीयकर्ण,एवम ओपन जिम निर्माण हेतु भी विस्तार से चर्चा की गई, जहाँन अली बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार सम्बंधित चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया,ठोस अपशिस्ट कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था हेतु 02एकड़ चिन्हित जमीन का बाउंडरी वाल निर्माण हेतु भी चर्चा की गई ।

आगामी 26 जनवरी की पूर्व तैयारी हेतु व्यय की स्वीकृति रंग एवम झंडोत्तोलन स्थल पाइप की खरीदारी पर चर्चा,स्वछ भारत अभियान के तहत वॉल पेंटिंग का कोटेशन प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य को प्रारंभ करने पर चर्चा,स्वच्छ भारत मिशन हेतु ओडीएफ के लिए चंदवार पंचायत में विभागीय कार्य हेतु कलवर्ट का निर्माण।

विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नगर पंचायत के सभी दुकानों का किराया भारा में पांच रुपये की बढ़ोतरी करने पर चर्चा,राजस्व वसूली पर भी विस्तार से चर्चा की गई, नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या से आमजनो को निजात दिलाने एवं जलनिकासी की व्यवस्था हेतु मामले पर भी विस्तार से चर्चा की गई, नलजल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने,नगर क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मुख्यमंत्री नली गली योजनाओं का ससमय कार्य पूर्ण करने एवम अन्य कई मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जल्द ही सभी मामलों का निष्पादन करने की बात भी कही गई।


बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से नगर कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलाश दास,नगर उपाध्यक्ष मो सफरुल,पार्षद राजीव सिन्हा, मुजतफ़ा अनवर राही,नुजहत प्रवीण, पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार,मो बदरुल,कनीय अभियंता मो वसी रेजा,मो सादान सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।






किशनगंज :बहादुरगंज नगर पंचायत में मासिक बैठक का हुआ आयोजन ,कई मुद्दों पर पार्षदो ने की चर्चा