बंगाल :पुलिस ने स्टेंसनरी दुकान में छापेमारी कर 10 केजी डोडा के साथ एक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल






नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाईजोत स्थित एक स्टेशनरी की दुकान में अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया है. साथ ही इस घटना में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया .






नक्सलबाड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस द्वारा एशियन हाईवे -2 के निकट बंगाईजोत स्थित एक स्टेशनरी (बाबा गुरुनानक ) की दुकान में अभियान चलाया गया .

इस अभियान के तहत उक्त दुकान से 10 किलो डोडा (नशीली ) पदार्थ जब्त किया गया . साथ ही इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया . पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम गणेश बिश्वास ( 46) हैं .






बंगाल :पुलिस ने स्टेंसनरी दुकान में छापेमारी कर 10 केजी डोडा के साथ एक को किया गिरफ्तार