किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की 130 छात्राओं के बीच बैंक द्वारा स्वेटर और बैग का किया गया वितरण
” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं ” अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेट बैंक की पहल पर गुरुवार को प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कुल बहादुरगंज में 130 छात्राओं के बीच स्वेटर व स्कूल बैग का वितरण किया गया।
जहाँ स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया के क्षेत्रीय प्रबंधक(व्यवसाय) विश्व विजय श्रीवास्तव ने शिक्षक कर्मियों व स्थानीय स्टेट बैंक के स्टाफों की उपस्तिथि में बारी – बारी से जरूरतमंद छात्राओं के बीच बैग व स्वेटर सौंपे एवम बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक विश्व विजय श्रीवास्तव ने कहा कि बैंकिंग कार्य के अलावे एस बी आई हमेशा से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी बेहतर भूमिका अदा की है। जिसमें स्कुल की छात्राओं को भी प्रोत्साहित करना अभियान में शामिल है। उसी तत्वावधान में “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यहाँ के स्कूली बच्चियों को तत्काल एक छोटा सा गिफ्ट के रूप में एक स्वेटर एवं एक स्कूली बैग दिया जा रहा है।
जहाँ छात्राओं की खुशी व प्रोत्साहन पर एस बी आई को गर्व है।क्षेत्रीय प्रबंधक ने स्कूली छात्राओं की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि एस बी आई हर शैक्षणिक जरुरत व लक्ष्य के अनुसार आपके साथ खड़ी है। छात्राओं के हित व भविष्य को ध्यान में रखते हुए एस बी आई ने विद्या लक्ष्मी पोर्टल एप चला रखा है।जहाँ आप भी नेट व न्यूज के जरिये बेहतर व उच्च शिक्षा की दिशा में इस पोर्टल के जरिये बैंक ऋण के लिए आवेदन भी दे सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान एस बी आई बहादुरगंज शाखा के मैनेजर संजीव कुमार , जोनल इन्जीनियर नदीम आजम , स्कुल के प्रधानाध्यापक योगेश नाथ झा , शिक्षिका किरण झा, अमित सिन्हा , मो शहबाज,अमित कुमार सिन्हा सहित अधिकांश शिक्षककर्मी मौजूद थे।