पटना/संवादाता
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया ।वहीं वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है ।
बता दे कि पूर्व में मुकेश साहनी ने आपत्ति जताई थी और उनका कहना था कि 4 साल कार्यकाल वाली उपचुनाव सीट को नहीं लेंगे लेकिन रविवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए मंत्र के बाद वो राजी हो गए ।
मालूम हो कि विधान परिषद के दो सीटों पर उपचुनाव होना है जिसे लेकर दोनों नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य वरीय बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में नामांकन पर्चा दाखिल किया है ।मालूम हो कि 28 जनवरी को मतदान होना है और उसी दिन शाम को परिणामों की घोषणा भी होगी ।
Post Views: 144