किशनगंज :बहादुरगंज बीडीओ ने जरूरतमदों के बीच किया कंबल का वितरण

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

भीषण शीतलहर के बावजूद बहादुरगंज बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता गांव गांव जाकर कर कम्बलों का वितरण कर रहे हैं।मालूम हो कि दलित-महादलित निर्धन ,असहाय लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है ।जबकि कंबल कम और असहाय की संख्याओं की अधिकता के बीच अंतिम श्रेणी के लोग हीं इसका लाभ ले पा रहे हैं ।






कंबलों की संख्याओं को अगर बढ़ा दिया जाय तो इस शीतलहर में कई लोगों का कल्याण किया जा सकता है ।जैसा कि क्षेत्र में भीषण शीतलहर की चपेट के शुरु होते हीं ,बहादुरगंज बी डी ओ डॉ .राकेश गुप्ता ने सरकारी कामों के अतिरिक्त जरुरतमंदों के बीच कंबलों के वितरण का अभियान छेड़ दिया ।

आज कड़ाके की ठंढ और तेज चल रही हवा के बीच बी डी ओ ने कुढ़ैला आदिवासी टोला ,झिलझिली ,गुवाबाड़ी ,बखरिया टोला में कंबलों का वितरण किया ।किन्तु कम कम्बलों के रहने से कुछ खास कमजोर लोगों को हीं इसका लाभ मिल पाया ।ऐसे में कई लोगों ने इसकी संख्याओं को बढ़ाने की मांग कर डाली ।






बीडीओ डॉ. गुप्ता ने इन्हें आश्वस्त करते कहा है कि इस सम्वंध में वे जिला से सम्पर्क कर अनुरोध करेंगे ।पर इतना तो जरुर है कि बीडीओ के इस मुहिम से कई लोग लाभान्वित हुए हैं ।






सबसे ज्यादा पड़ गई