नकली शराब को बिहार के सीमावर्ती जिलों में भेजते थे कारोबारी
सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
झारखंड /कोडरमा
पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री के उद्भेदन में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो कि नामी गिरामी कंपनियों का लेवल लगाकर नकली शराब बनाया जाता था ।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जप्त की है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर तिलैया पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड मार्ग संख्या 4 में संचालित महंगी नकली शराब बनाने वाली मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
तिलैया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस की छापेमारी में गोविंद मोदी के मकान में चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि मकान मालिक गोविंद मोदी के अनुसार राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति को उन्होंने अपने घर के एक हिस्से को किराए पर दिया था। पुलिस की कार्रवाई में किंग गोल्ड ब्रांड,रोयल चैलेंज,ब्लैक डॉग सहित अन्य बड़ी कंपनियों के खाली और भरती बोतल,लेवल सहित अन्य सामग्री को जप्त किया है ।
श्री प्रसाद ने बताया कि गैस सिलेंडर और स्टोव, बैंक पासबुक, यूपी 32सीई 8386 नंबर की सफेद टोयोटा इनोवा एवं एक पीले रंग की स्कूटी नंबर बीआर 21वाई 7510 भी बरामद किया गया है। वंही इस कार्रवाई के दौरान नकली शराब बनाने में जुटे बिहार के नवादा जिला अंतर्गत नारदीगंज थाना निवासी कुंदन कुमार पिता अजय सिंह एवं बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत थाना वेन निवासी संतोष कुमार पिता छोटे सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार किंग गोल्ड ब्रांड के विदेशी शराब के साथ सोडा वाटर एवं असली शराब मिलाकर महंगे ब्रांड के विदेशी शराब की खाली बोतल में भरा जाता था तथा बोतल पर नकली लेबल एवं झारखंड उत्पाद का नकली स्टीकर चिपका कर पैक किया जाता था।पूछताछ में गिरफ्तार लोगो ने बताया कि शराब को बिहार के सीमावर्ती जिलों में वाहनों के द्वारा पहुंचाया जाता था। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इस अवैध कारोबार का सरगना राहुल कुमार एवं विकी कुमार हैं। एसडीपीओ ने बताया कि सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वही मामले को लेकर तिलैया थाना में विभिन्न धाराओं के अलावे उत्पाद अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।