देश/महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है जहा सरकारी अस्पताल में आग लगने से दस नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि 7 बच्चो को बचाया जा सका है ।अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वार्ड में 17 बच्चों को रखा गया था। नर्स ने जब वार्ड से धुंआ निकलते हुए देखा तो उसे हादसे के बारे में पता चला।मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में आग रात लगभग 2 बजे लगी।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई और 7 को बचा लिया गया। जानकारी के मुताबिक वार्ड में एक दिन से लेकर तीन माह तक के बच्चों को रखा गया था। धुआं निकलते देख अस्पताल में मौजूद नर्स जब तक वार्ड में पहुंची तब तक 10 बच्चे झुलस चुके थे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है और परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही से बच्चो की मौत हुई है ।
घटना के बाद मुख्य मंत्री उद्भव ठाकरे ने जांच के आदेश दिए है साथ ही 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा मुख्य मंत्री के द्वारा की गई है ।
नवजात बच्चो की मौत के खबर के बाद प्रधान मंत्री श्री नरेन्द मोदी ,गृह मंत्री श्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है ।प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी है, जहां हमने कीमती युवा जीवन को खो दिया। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोबिंद ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है ।
वहीं बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना के जांच की मांग की है और उन्होंने कहा मैं भंडारा ज़िला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लगने की घटना में तत्काल जांच की मांग करता हूं। मैंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है ।





























