बिहार /बगहा
बिहार में सरकार एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे तमाम कदमों के बावजूद अपराध में कमी नहीं आ रही है ।अपराधी लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ।ताज़ा मामला बगहा थाना क्षेत्र का है ।मालूम हो कि लुटेरों ने भारत फ़ाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार से लैस अपराधियों ने 1 लाख 83 हज़ार की लूट कर ली।
भारत फाइनेंस कंपनी के पीड़ित कर्मी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला समूह से वसूली कर वो बगहा लौट रहे थेकि जैसे ही वह बगहा थाना के टेंगराहा पुल के समीप पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर लूट लिया ।पीड़ित ने बताया कि नकद राशि के साथ साथ एक टैब और मोबाइल को भी अपराधियों ने लूट लिया । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापामारी शुरू कर दिया है और अपराधियों ने कैसे घटना को अंजाम दिया उसके जांच में जुटी हुई है ।





























