बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने पटना के NMCH में स्थित स्टेट वैक्सिन स्टोर का लिया जायज़ा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना 


बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने एनएमसीएच पहुंचे और यहां पर स्टेट वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया ।सीएम के साथ  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद रहे। जिसके बाद अधिकारियों सहित अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश भी दिए है। गौरतलब है कि NMCH एक कोरोना डेडिकेटेड अस्पाल था और इसी को स्टेट वैक्सीन स्टोर बनाया गया है जहां से पूरे बिहार में वैक्सीन को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना का वैक्सिन दिया जाएगा।सीएम ने कहा  वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। जिस दिन केंद्र सरकार से वैक्सीन मिल जाएगी, तत्काल दिशानिर्देश के अंतर्गत वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा। हमें भरोसा है कि इसी महीने वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जाएगा लेकिन तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है ।

बिहार :सीएम नीतीश कुमार ने पटना के NMCH में स्थित स्टेट वैक्सिन स्टोर का लिया जायज़ा