किशनगंज :एसएसबी 12वी बटालियन द्वारा तस्करी का चाइनीज मटर किया गया जप्त

SHARE:

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

जिले के दिघलबैंक प्रखण्ड में तैनात एसएसबी की 12 वीं वाहिनी डुब्बाटोली क्षेत्र के एसएसबी गस्ती दल ने भारी मात्रा में तस्करी का चाइनीज मटर की जप्त किया है ।

एसएसबी इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात (ई) कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा आज सुबह 6:35 बजे कार्यवाही करते हुए 23 बैग चाइनीज मटर के साथ 4 साईकिल को जप्त किया। जिसकी जानकारी दिघलबैंक कंपनी सहायक कमाण्डेन्ट सुमन गुराई ने दी। श्री गुराई ने बताया कि बताया कि बॉडर पिलर संख्या 134/1 डुब्बाटोली गांव के 100 मीटर के अन्दर गस्ती दल द्वारा कार्रवाई की गई.

इस कार्यवाही में तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जप्त सामनो को कस्टम के हवाले किया गया.वही गस्ती दल में शामिल एएसआई जगत सिंह,एएसआई कमल कुमार मंडल ,हेड कॉस्टेबल धर्म देव महतो, कॉस्टेबल जय शंकर बारा, थुपेन्द्र लाम्बा,जय प्रकाश कुमार,रामलखन, जय मंडल कुमार शर्मा सहित अन्य जवान शामिल थे।

फ़ाइल फोटो

सबसे ज्यादा पड़ गई