देश :शिव सेना सांसद संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत की 72 करोड़ की संपत्ति को ईडी ने किया जप्त ,पत्नी वर्षा की बढ़ी मुश्किल

SHARE:

देश/डेस्क

शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किल बढ़ सकती है ।मालूम हो कि शुक्रवार को पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांसद संजय राउत की पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही  संजय राउत के नजदीकी माने जाने  वाले प्रवीन राउत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है।

मालूम हो कि एजेंसी ने जानकारी दी कि, वर्षा और माधुरी अवनी कंस्ट्रक्शन में भागीदार हैं। इस इकाई से पूर्व में 5625 रुपये के योगदान पर 12 लाख रुपये के लोन लिए गए। जो कि अभी भी बकाया है।

ईडी द्वारा जांच में पाया गया कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत चार फर्मों, रायटर एंटरटेनमेंट एलएलपी, सनातन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धांत सिस्कोन प्राइवेट लिमिटेड और अवनी कंस्ट्रक्शन की पार्टनर हैं।गौरतलब हो कि एलएलपी नाम की फर्म ने ही बॉलीवुड फिल्म ‘ठाकरे’ बनाई थी ।

बता दे कि ईडी द्वारा पूर्व में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी नोटिस भेजा गया था जिसपर संजय राउत ने राजनीति के तहत नोटिस भेजने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनकी पत्नी एक शिक्षिका है और उन्हें परेशान करने की नीयत से केंद्र सरकार के दबाव में ईडी कार्य कर रही है यही नहीं मुंबई के ईडी दफ्तर पर कुछ लोगो ने बीजेपी का बैनर भी टांग दिया था ।

वहीं अब संजय राउत के करीबी की सम्पत्ति ईडी के द्वारा जप्त किए जाने पर बीजेपी नेताओं द्वारा संजय राउत पर तंज कसा जा रहा है और कई नेता सोशल मीडिया पर उनसे हाल पूछ रहे है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई