खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
सांसद राजू विष्ट के समक्ष सैकड़ों लोगो ने थामा बीजेपी का दामन
गरीबों के हक को रोकने का काम केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य की ममता सरकार कर रही है :बीजेपी सांसद
अब धीरे धीरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मजबूती पूरी तरह से बिखरती जा रही है इसका एक उदाहरण नक्सलबाड़ी में 300 परिवारों ने भाजपा में शामिल होकर दिया है . बीजेपी सांसद राजू विष्ट ने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी लोगो का स्वागत किया । बता दें कि लोग लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं . शामिल होने वाले लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार के द्वारा सहायता कार्य करते देखकर व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं .

इस दौरान भाजपा के दार्जीलिंग जिला के सांसद राजु विष्टा व वरीय नेताओं ने शामिल होने वाले सभी नये सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया . इस संबंध में भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई ने बताया कि भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल की ओर से नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त निरपानी प्राइमरी स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . आयोजित इस कार्यक्रम के तहत 300 परिवारों को भाजपा में शामिल किया गया . इस दौरान इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा दार्जीलिंग जिला के सांसद राजु विष्टा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला और केन्द्र से पारित हुए कृषि बिल के संबंध में लोगों को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि बिल किसान के हित में लिया गया फैसला है .

इसके बावजूद भी विपक्षी पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है . लेकिन विरोध करने वाले वे लोग हैं जो आढ़तियों के खर्चे पर विरोध कर रहे हैं . उन्होंने कहा पहले मंडियों में आढ़तियों का आधिपत्य था और वह अपनी शर्तों पर किसानों से उनका उत्पाद लेते थे, परंतु अब सरकार किसानों को यह अधिकार दे रही है कि वह कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं . उन्होंने कहा मंडी कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य हटाया जा रहा है . उन्होंने कहा केंद्र सरकार के उक्त कृषि बिल से देश के किसानों को लाभ होगा . इस बिल के लागू होने से दलाल अब किसानों को धोखा नहीं दे पाएंगे . किसान अपनी उपज को सरकार को सीधे उचित मूल्य पर बेच सकेंगे .इसलिए कृषि बिल का विरोध किसान नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है .

उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए तृणमूल कांग्रेस लगातार नागरिकों तक पहुंचने एवं उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए पारित हुए कृषि बिल के बारे में लोगों को गलत तरीके से जानकारी दे रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं . वही भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की किसान सम्मान निधि योजना को बंगाल में लागू नहीं करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल की जनता नाराज है . अब लोग खुलकर इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे . बंगाल की जनता अपना दिल से सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है . उन्होंने कहा कि ममता दीदी केंद्रीय योजनाओं से गरीब जनता को वंचित रख रही हैं जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं में रोड़े अटकाने और उसके लाभ से बंगाल की जनता को वंचित रखने का आरोप लगाया .
साथ हीआयुष्मान भारत योजना से गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है लेकिन, ममता दीदी बंगाल में गरीबों को इस स्वास्थ्य योजना से भी वंचित रखे हुए हैं . गरीबों के हक को रोकने का काम केंद्र सरकार नहीं बल्कि राज्य की ममता सरकार कर रही है . इस मौके पर भाजपा दार्जीलिंग जिला के सांसद राजु विष्टा के अलावे , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भाजपा जिला सचिव, दिलीप बारोई , महासचिव मनोरंजन मंडल , आंनद मय बर्मन, उपाध्यक्ष राज भट्टाचार्य , जिला सह सभापति सविता अग्रवाल ,भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष मंगलू राय , मंडल महासचिव टीकाराम दहाल , मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष असित मालाकार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .





























