देश :भारतीय सेना ने इस साल आतंकी संगठनों के 50 टॉप कमांडर सहित 224 को भेजा जहन्नुम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/जम्मू कश्मीर

सेना ने आतंकियों के मंसूबों को बड़े पैमाने पर किया नाकाम

सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारुद भी किया बरामद

भारतीय सेना की कार्रवाई से पूरे साल आतंकी संगठनों में रहा खौफ

जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के प्रयासों में सेना और पुलिस के जवान लगातार जुटे हुए है ।भारतीय सेना ने वर्ष 2020 में ना सिर्फ पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज फायर उलंघन का मुंहतोड़ जबाव दिया है बल्कि घुसपैठ की कोशिश में जुटे आतंकियों को भी बड़े पैमाने पर मार गिराने में सफल रही है ।

डीजीपी जम्मू कश्मीर श्री दिलबाग सिंह ने न्यूज एजेंसी को वर्ष 2020 में किए गए सफल ऑपरेशनों कि जानकारी देते हुए बताया कि साल 2020 सुरक्षा की दृष्टि से हमारे लिए कामयाब साल साबित हुआ। इस साल सवा दो सौ के करीब आतंकी अलग-अलग आतंक विरोधी कार्रवाई में खत्म हुए हैं। श्री सिंह ने बताया कि  इस साल हमने आतंकियों के सफाए के लिए 103 ऑपरेशन किए।

हमने इस साल आतंकी संगठनों के 50 टॉप कमांडरों को मार गिराया । श्री सिंह ने बताया कि नेटवर्क को चलाने वाले 600 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया।वहीं आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले 36 माड्यूल को पकड़ा गया। श्री सिंह ने कहा कि काफी ज़्यादा लोग PSA के तहत भी गिरफ़्तार किए गए।वहीं पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन कर आतंकियों को इस पार भेजने की कोशिशों को भी नाकाम किया गया ।

देश :भारतीय सेना ने इस साल आतंकी संगठनों के 50 टॉप कमांडर सहित 224 को भेजा जहन्नुम