बिहार :जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त ,बैठक के बाद काम पर लौटने का लिया निर्णय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/पटना

राज्य के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज से समाप्त हो गई ।मालूम हो कि बीते 23 दिसंबर से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे ।जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।गुरुवार को स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडे और प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत के साथ हुई बातचीत के बाद चिकित्सको ने काम पर लौटने का फैसला लिया है । जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए), पीएमसीएच के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार ने हड़ताल समाप्त किए जाने की घोषणा की।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जूनियर डॉक्टरों को उनकी मांगों को लेकर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों से जुड़ा विषय सरकार के संज्ञान में है। इनलोगों को जो भरोसा दिया गया है, वह काम हम करेंगे । प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत  के साथ हड़ताली जूनियर डॉक्टरों की करीब सवा घंटे तक बातचीत हुई ।

प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जूनियर डॉक्टरों की कोरोना काल में राज्य की जनता की सेवा के लिए बधाई दी और उनसे काम पर वापस लौटने का आग्रह किया। जूनियर डॉक्टरों ने उनसे छात्रवृत्ति बढ़ाने को लेकर पूर्व में जारी संकल्प का हवाला दिया और इसे लागू करने की मांग की। प्रधान सचिव ने जूनियर डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस पर जल्द यथोचित निर्णय लेगी।

इसके बाद प्रधान सचिव एवं जूनियर डॉक्टरों के शिष्टमंडल में शामिल सभी चार डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास पर पहुंचें। वहां स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने जूनियर डॉक्टरों को मिठाई खिलायी और हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया। जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री से रात 10 बजे से ही काम पर लौटने पर सहमति जताया है।9 दिनों से चल रहे हड़ताल से सूबे की स्वास्थ व्यवस्था पर इसका अच्छा खासा असर पड़ा है अब चिकित्सको के काम पर लौटने के निर्णय से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी एम

बिहार :जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त ,बैठक के बाद काम पर लौटने का लिया निर्णय