देश/डेस्क
फिल्म स्टार रजनीकांत की अचानक तबीयत खराब हो गई है.जानकारी के मुताबिक ब्लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जाता है कि हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ की शूटिंग रोक दी गई थी ,क्योंकि इस फिल्म की क्रू के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
इसी के बाद रजनीकांत ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था.मालूम हो कि अपोलो अस्पताल ने रजनीकांत की सेहत पर आधिकारिक बयान जारी किया है. अस्पताल के अनुसार, रजनीकांत में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन उनके ब्लड प्रेशर काफी बदलाव देखे जा रहे हैं. इसी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है. ठीक होने पर ही रजनीकांत को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा ।रजनीकांत की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके प्रशंसक काफी दुखी है और उनके लिए प्रार्थना कर रहे है ।