टेढ़ागाछ(किशनगंज) /विजय कुमार साह
बैरिया बीओपी के एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात तीन युवकों को तस्करी के समान के साथ धार दबोचा है।तीनों युवक भारत नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 148 एवं 148/1 के समीप साइकिल पर खाद्य सामग्री लेकर नेपाल की ओर जा रहा था।इसी दौरान गश्ती कर रहे जवानों ने मौके पर पकड़ लिया।एसएसबी के जवानों को देखकर तीन साइकिल पर लाद अनाज छोड़कर भाग गया।
वहीं तीन युवक समान के साथ धराया है।तस्करी कर रहे युवकों से दो बोरा चावल,10 बोरा गेहूँ,16 बोरा धान जब्त किया गया है।12वीं बटालियन जी कंपनी खनियांबाद बीएओपी बैरिया के कमांडर विट्ठल जोशी,बीओपी कमांडर एसआई सर्प सिंह ने बताया तस्करों के छह साइकिल व तस्करी के समान जब्त कर लिया गया है।तीनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने बताया गिरफ्तार युवक अशोक कुमार(पीपरा बैरिया),दिलीप कुमार मंडल(भेलागूड़ी बीबीगंज),जय नारायण मंडल भेलागूड़ी बीबीगंज का रहने वाला है।इस अभियान में एसआई सर्प सिंह,जीवन राय, जडेजा लालुभा,पुष्पेंद्र सिंह,संजय कुमार,प्रकाश कुमार,प्रकाश रॉउट एवं सुघड़ गुर्जर मौजूद थे।