किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान सीवील सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मेडिसिन स्टोर,औषधियों की सूची बोर्ड,डॉक्टरों की रूटीन कार्य तालिका,प्रसव कक्ष एवम आरआई रूम का निरीक्षण किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान ही डॉ श्री नन्दन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिजवाना तबस्सुम एवम बीएचएम अजय साह को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता एवम एनएम की बैठक में उन्हें महिला बंध्याकरण एवम पुरुष नशबंदी के सन्दर्भ में विशेष तौर से जोर देने के लिए कहा।साथ ही साथ आरआई रूम को विभाग के दिशा निर्देशानुसार मोडलर आरआई रूम में तब्दील करने के लिए कहा।
वहीं अस्पताल परिसर में ही बने मेडिसिन स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम में रैक नही रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टोर इंचार्ज संतोष कुमार को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी स्टोर रूम में रैक की व्यवस्था कर दवाइयों को व्यवस्थित रूप से रखने का कार्य करें।साथ ही साथ प्रत्येक सप्ताह होने वाले एनएम की बैठक में एनएम को दी जानेवाली दवाइयों को ऑनलाइन अपडेट करने का दिशा निर्देश दिये।
वहीं प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने प्रसूताओं से मिलकर उनसे बातचित किया एवम अस्पताल प्रबंधन की ओर से मिल रही सुविधाओं से वे अवगत हुए।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ श्री नन्दन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार के दिन बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी जांच की गई।जांच के क्रम में अस्पताल परिसर की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवम कुछ कमियों को सुधार करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवाना तबस्सुम को दिशा निर्देश दिया गया है जल्द ही उन व्यवस्थाओं में भी सुधार कर लिया जाएगा।
मौके पर बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ सत्यप्रकाश, डॉ मो आदिल,डॉ नेसार अहमद,बीसीएम जयंत कुमार एवम अस्पताल परिसर के अन्य कर्मी मौजूद रहे।





























