स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,950 नए मरीज मिले है।जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,99,066 पहुंच चुकी है ।वहीं 333 लोगो की मौत हुई है ।
और बीमारी से मरने वालो की संख्या 1,46,444 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,89,240 और कुल रिकवरी की संख्या 96,63,382 है।आईसीएमआर के मुताबिक मंगलवार (22 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,42,68,721 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,98,164 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।
बता दे की ब्रिटेन ,इटली, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद देश में भी नागरिकों के बीच भय का माहौल देखा जा रहा है ।वहीं सरकार द्वारा ब्रिटेन से आने वाले फ्लाइट को बंद कर दिया गया है । स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का कहना है कि सरकार पूरे मामले पर नजर बना कर रखे हुए है और पैनिक होने की जरूरत नहीं है ।





























