किशनगंज :खलिहान में रखी धान की फसल जल कर खाक ,लाखो का हुआ नुकसान

SHARE:

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में गुरुवार को छत्तरगाछ ओपी अन्तर्गत केकड़ामारी पेट्रोल पम्प के निकट खलिहान पर रखा धान में अचानक आग लगने से तीन किसानों का धान जलकर स्वाह हो गया है। किसानों के मुताविक बीस बीघा खेत का धान जलकर नुकसानी हुई है।

आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है। हलांकि पीड़ित किसानों द्वारा समाचार लिखे जाने तक सम्वन्धित थाना में इस ओर कोई शिकायत नहीं कि गई हैं। जानकारी के अनुसार केकड़ामारी पेट्रोल पम्प के समीप अलिउल्हा साबरी के घर मे उस समय कोहराम मच गया जब अलिउल्हा साबरी,तथा उनके भाई मो.इमरान सबरी ओर रिजवान साबरी के तीन धान के ढेर में एक साथ धूं धूं कर जलते हुए परिजनों ने देखा।

आवाज सुनकर देखते ही देखते दर्जनो लोग घटना स्थल पर पहुँच कर आग को बुझाए जाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी विकराल हो चुका था। इधर ओपी प्रभारी प्रीतम रजक को जैसे ही सूचना मिली केकड़ामारी पहुंचे। मौके की नजाकत को देखते श्री रजक ने जेसी वी वाहन को घटना स्थल पर लाकर धान के ढेर को जेसीवी से अलग करवा कर जलते हुए धान से कुछ धान को बचा लिया गया।ओपी प्रभारी ने बताया कि गनीमत था की जेसीबी नजदीक में था नहीं तो सब धान जल कर राख हो जाता।पीड़ित तीनो भाइयों के अनुसार लगभग पांच लाख की क्षति हुई है। लोगों ने ओपी प्रभारी की सूझबूझ की तारीफ़ की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई