बिहार /डेस्क
अपने बिंदास अंदाज़ की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में है ।ताज़ा मामला किसान आंदोलन के खिलाफ किए गए एक ट्वीट को लेकर है ।मालूम हो कि बीते दिनों कंगना ने देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर एक विवादास्पद तस्वीर साझा की थी ।
दरअसल उन्होंने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक फोटो को साझा किया था और उक्त तस्वीर में शामिल नेताओ को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया था ।जिसके बाद रालोसपा नेता द्वारा आज कंगना राणावत ,ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीश माहेश्वरी और ट्विटर कॉल डायरेक्टर महिमा के खिलाफ गया सीजेएम कोर्ट में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के नेता विनय कुशवाहा द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।
कंगना के ऊपर केस संख्या 11174/20 501a,502a,505IPC और 66a आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है ।बता दे कि 3 दिसंबर को उक्त पोस्ट कंगना के द्वारा शेयर किया गया था ।मालूम हो कि कंगना राणावत ने रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेताओं के पुरानी फोटो को लुटियंस,लिबरल,जिहादी, आजाद कश्मीर,अर्बन नक्सल,कम्युनिष्ट और खालिस्तानी बता कर ट्विटर पर फोटो को शेयर किया था । वंही पोस्ट में भी नेताओ को टुकड़े टुकड़े गैंग का नया स्टार कहा गया था।बता दे कि उस फोटो को किसी फनी सिंह ने शेयर किया था जिसे कंगना ने रीट्वीट कर कमेंट किया था ।
फोटो साभार : गूगल





























