देश :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया ,अति महत्वपूर्ण चिल्हाटी -हल्दिया रेल लिंक का किया उद्घाटन

SHARE:

चिल्हाटी -हल्दिया रेल लिंक उद्घाटन से बांग्लादेश और भारत आएंगे करीब ।

देश /डेस्क

गुरुवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस दौरान दोनों देश और करीब आए इसके लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के साथ साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है ।

श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया।साथ ही दोनों ने  बंगबंधु-बापू डिजिटल एग्जीबिशन और शेख मुजीबुर रहमान पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है ।

प्रधान मंत्री श्री मोदी ने कहा कि विजय दिवस के तुरंत बाद आज की हमारी मुलाकात विशेष महत्व रखती है। श्री मोदी ने कहा एंटी-लिबरेशन ताकतों पर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत को आपके साथ विजय दिवस के रूप में मनाना हमारे लिए गर्व की बात है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अगले वर्ष बांग्लादेश यात्रा के निमंत्रण के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं।

आपके साथ बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए गर्व की बात होगी । श्री मोदी ने कहा कि  बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक प्रमुख स्तंभ है। बांग्लादेश के साथ संबंधों मे मजबूती और गहराई लाना मेरे लिए पहले दिन से ही विशेष प्राथमिकता रही है ।

साथ ही  प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के वैक्सीन की जरूरतों को पूरा करने का भरोसा दिया एवं कहा कि वैक्सीन के क्षेत्र में हमारे बीच अच्छा सहयोग चल रहा है, इस सिलसिले में हम आपकी आवश्यकताओं का भी विशेष ध्यान रखेंगे ।वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे ज़्यादा प्रभावित और आबादी वाले ज़ोन में से एक में जिस तरह से आपकी सरकार ने कोरोना वायरस का सामना किया उसकी मैं सराहना करती हूं ।

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि हेल्थकेयर पैकेज से अलग, आत्मनिर्भर भारत के अंदर जो आर्थिक पैकेज शुरू किए गए वो प्रशंसनीय हैं । बता दे कि हल्दीबाड़ी और चिलहाटी रेल लाइन का उद्घाटन सामरिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है और बीते 5 दशकों के लंबे इंतजार के बाद हो रहा है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई