खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
आर्थिक समस्या से जूझ रहे तीन परिवारों को समाजसेवी आकाश लामा ने सहयोग राशि देकर सहायता किया. आकाश लामा ने बताया उन्हें सूचना मिली कि कई परिवार खोरीबाड़ी क्षेत्र में आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आर्थिक समस्या से जूझ रहे उक्त परिवारों को चिन्हित कर सहायता प्रदान किया गया .
उन्होंने बताया खोरीबाड़ी निवासी जोहन राय, सुखेन दास और पीडब्ल्यूडी निवासी म मनमोत बर्मन आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे और उनकी परिवार की हालत काफी दयनीय हो गई है. आपदा की इस घड़ी में उक्त परिवार किस तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं . इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है . इसलिए उक्त परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु शुक्रवार को उनके घर पहुंच कर सहयोग किया गया.
बतातें चले कि समाजसेवी आकाश लामा ने लॉकडाउन से ही यह नेकी की काम करते आ रहे हैं. जब सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में गरीब व असहाय लोगों को खाद्यान्न समस्या उत्पन्न हो गया थी. उन्होंने उस वक्त भी करीब हजारों गरीब व असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किए हैं। अब लॉक डाउन खत्म हो गया है. और धीरे धीरे जिंदगी सामान्य हो गई है. फिर भी गरीब व असहाय लोगों की कुछ न कुछ की समस्या हो ही रही है .ऐसे में शुक्रिया है आकाश लामा की जो गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद करते हैं.






























