बंगाल : खोरीबाड़ी थाना में रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन ,पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

SHARE:

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

आज भारत सहित पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है रक्तदान कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा. इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता. उक्त बातें खोरीबाड़ी थाना की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में कुर्सियांग एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष ने कही.

मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए शुक्रवार को खोरीबाड़ी थाना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुर्सियांग एडिशनल एसपी मनोरंजन घोष के अलावे खोरीबाड़ी थाना अध्यक्ष सुमन कल्याण व पुलिसकर्मियों ,जिला ग्रामीण डीएसपी अचिंत्य गुप्ता व अन्य अधिकारियों समेत लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया.

खोरीबाड़ी थाना अध्यक्ष सुमन कल्याण ने बताया खोरीबाड़ी थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में करीब 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. इसके अलावे 250 गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. और इसके साथ ही निःशुल्क नेत्र , चिकित्सा सहित विभिन्न शिविरों का भी आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाई प्रदान किया गया. साथ ही पुलिस के चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां और खानपान को लेकर आवश्यक जानकारी भी दी.

सबसे ज्यादा पड़ गई