नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
दयाराम जोत पूर्व कर्म अध्यक्ष सुनील घोष ने छठ व्रतियों के बीच छठ पर्व के पूजन सामग्री वितरण किया.लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है और लोग छठ पूजा की तैयारियां भी कर रहे हैं ।

छठ व्रत करने वाले लोग छठ पूजा की आवश्यक सामग्री की खरीददारी भी कर रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी परिवार है जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इसी को देखते हुए नक्सलबाड़ी दयाराम जोत पूर्व वन भूमि कर्म अध्यक्ष सुनील घोष ने करीब 35 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामाग्री वितरण किया.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 239





























