नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल
न दिख सकने वाला कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को न जाने क्या क्या दिखा दिया है। आज हर कोई उसके असर से वाकिफ है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में बीते दो महीने से भी अधिक समय से लगातार जारी लॉकडाउन आम लोगों व विशेषकर मध्यवर्गीय लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। अब जब लॉक डाउन खत्म हो गया है और धीरे धीरे जिंदगी सामान्य हो गई है।
फिर भी गरीब व असहाय लोगों को खाधान्न समस्या , कपड़े व आदि की समस्या हो ही रही है। ऐसे में शुक्रिया है समाजसेवी आकाश लामा को जिन्होंने सोमवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के त्योहार के उपलक्ष्य में फांसीदेवा मंडल के बूथ संख्या 124 में करीब 70 जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र वितरण किया। इस दौरान समाजसेवी आकाश लामा के अलावे युवा मोर्चा उपाध्यक्ष झंटू दास, महासचिव विकास सरकार , भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल घोष व महासचिव राजेंद्र नाथ राय सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।





























