बिहार /डेस्क
एनडीए की बैठक से पूर्व आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई जिसमें कटिहार सदर से विधायक तार किशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता एवं रेणु देवी को उप नेता चुना गया ।
मालूम हो कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल के साथ साथ रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और अन्य बड़े नेता मौजूद थे ।वहीं उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी का पत्ता इस बार कटता हुआ दिख रहा है ।हालाकि अभी तक बीजेपी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान उप मुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं दिया गया है ।
लेकिन सुशील मोदी के ट्वीट से ही बल मिलता है कि अब वो उप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे ।बता दे कि श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कार्यकर्ता का कोई पद छीन नहीं सकता बीजेपी और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनैतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा

वहीं सुशील मोदी के मुद्दे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भी चुप्पी साध ली है और उन्होंने कहा कि जब फैसला होगा तो बता दिया जाएगा ।