डेस्क /न्यूज लेमनचूस
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार से कांग्रेस गठबंधन में शामिल होने की अपील की है ।बता दे कि मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव में करारी हार के साथ साथ बिहार में भी कांग्रेस को मतदाताओं ने खारिज कर दिया है ।उसके बाद अब कांग्रेस नेता ने एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी ,संघ पर जहा निशाना साधा है वहीं सीएम नीतीश कुमार से उन्होने धर्मनिरपेक्षता की अर्जी लगाते हुए तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के साथ साथ उन्हें केंद्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही है ।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा कि बीजेपी और संघ अमर बेल की तरह है जिसके साथ जुड़ते है उसको समाप्त कर देते है । श्री सिंह ने लिखा कि बीजेपी संघ कि विचार धारा को छोड़ कर तेजस्वी को आशीर्वाद दे दीजिए ।

दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार को महात्मा गांधी और जय प्रकाश नारायण की भी याद दिलाया है और कहा कि आप उनके विरासत से निकले नेता है बीजेपी को छोड़ दीजिए

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि नितीश जी, बिहार आपके लिए छोटा हो गया है, आप भारत की राजनीति में आ जाएँ।साथ ही कहा कि सभी समाजवादी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोगों को एकमत करने में मदद करते हुए संघ की अंग्रेजों के द्वारा पनपाई “फूट डालो और राज करो” की नीति ना पनपने दें। विचार ज़रूर करें।
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि एक मात्र राहुल गांधी ही है जो वर्तमान में विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे है ।मालूम हो कि बिहार में कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट मिली है और एनडीए गठबंधन को पूर्ण जनादेश बिहार की जनता ने दिया है

दिग्विजय सिंह के ट्वीट को बिहार को कांग्रेस के नेताओ ने ही नकार दिया है । कांग्रेस नेता प्रेम चंद मिश्रा ने उनके इस बयान को हास्यास्पद करार दिया है वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इसे गैरवाजिब बताया है।



























