देश/डेस्क
देश में बीते 24 घंटो के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में कुल 44,281 COVID19 के नए मरीज मिले है ।जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 86,36,012 पहुंच चुकी है ।
वहीं 512 लोगो की मौत बीते 24 घंटे में हुए है ।जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,27,571 पहुंच चुकी है ।वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं। पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 हो गई है ।


























