नक्सलबाड़ी :युवक की हत्या से गांव में दहशत ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी प्रखंड के रानीगंज – पानीसाली ग्राम पंचायत अंतगर्त डांगीमैनागुड़ी स्थित बांस की झाड़ में डांगीमैनागुड़ी के ही निवासी राजकुमार राय (28) का शव मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गया है। इस संबंध में राजकुमार राय के पिता शंकर राय ने बातचीत में बताया कि राजकुमार राय की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। हर रोज की तरह वह सोमवार को भी रात को अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर की ओर निकला था।

उन्होंने बताया सोमवार की शाम डांगीमैनागुड़ी के रहने वाले ही लख्खन यादव ने राजकुमार राय को जान से मारने से धमकी दी थी। और आज यह हादसा हो गया। उन्होंने लख्खन यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि लख्खन यादव ने ही मेरे बेटे राजकुमार राय की हत्या की है। और हत्या के बाद शव को बांस की झाड़ में फेंक दिया।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ग्रामीण मिस्त्री मरांडी जब अपने खेत की ओर गए तो बांस की झाड़ में राजकुमार राय का शव को देखा जिसके बाद इसकी जानकारी राजकुमार राय के पिता को दी।

आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचे ।घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद उक्त स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गया। इसके बाद लोगों ने उक्त घटना की सूचना खोरीबाड़ी पुलिस को दी ।

सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाना के ओसी पासंग रिजिंग शेरपा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिलीगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।

जब इस मामले में जब पुलिस से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया इस मामले की पूरी छानबीन की जा रही है।

नक्सलबाड़ी :युवक की हत्या से गांव में दहशत ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ,जांच में जुटी पुलिस