देश : कोरोना मरीजों कि संख्या में निरंतर आ रही है गिरावट ,आज 50 हजार से भी कम मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के अलग अलग हिस्सों में बीते 24 घंटो के दौरान कुल  46,791 नए कोविड के  मामले सामने आए है  और 587 लोगो की मौत हुईं है ।

जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामले- 75,97,064 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि सक्रिय मामले 7,48,538 है और 67,33,329 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है ।देश में बीमारी से अभी तक 1 लाख 15 हजार ,197 लोगो की मौत हुई है ।

सोमवार को (19 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए है । जिनमें से 10,32,795 सैंपल कल टेस्ट किए गए है ।

देश : कोरोना मरीजों कि संख्या में निरंतर आ रही है गिरावट ,आज 50 हजार से भी कम मरीज मिले