बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का खेलों का महाकुंभ –BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन–1 का शुभारंभ

SHARE:

अररिया/बिपुल विश्वास

बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित खेलों का महाकुंभ BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन–1 आज फॉरबिसगंज शाखा के आतिथ्य में भव्य रूप से प्रारम्भ हुआ।

इस आयोजन का विधिवत उद्घाटन फॉरबिसगंज के विधायक मनोज विश्वास एवं SDM रंजीत कुमार रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास खंडेलिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष शरद कनोडिया,खेल कूद संयोजक निशांत गोयल, अमित सुरेका, सोनू केजरीवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं युवा उपस्थित रहे।इस मौके पर विधायक एवं SDM  द्वारा टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण किया गया।


फॉरबिसगंज शाखा के अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रांतीय खेलकूद संयोजक निशांत गोयल द्वारा बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, फॉरबिसगंज शाखा के अध्यक्ष बछराज राखेचा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पहले दिन के मैचों क विवरण :

बुधवार को पहले दिन कुल तीन मैच आयोजित किए गए।

  • पहला मैच भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भागलपुर ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से विजय प्राप्त की। इस मैच में कप्तान राघव भुवानिया मैन ऑफ द मैच बने।
  • दूसरा मैच कटिहार एवं दरभंगा के बीच खेला गया, जिसमें कटिहार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। दरभंगा ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया।दरभंगा के गेंदबाज़ उमेश कुमार को मेन ऑफ़ द मैच प्रदान किया गया।
  • आज के तीसरे मैच का मुकाबला फॉरबिसगंज और किशनगंज के बीच हुआ। किशनगंज शाखा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।किशनगंज ने 61 रन से मैच जीत लिया।मेन ऑफ मैच अनुराग जैन रहा।

टूर्नामेंट में अंपायरिंग की जिम्मेदारी वैद प्रकाश, अमित रंजन एवं मनोहर कुमार द्वारा निभाई जा रही है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान यही अंपायर अपनी सेवाएं देंगे। कमेंट्री के लिए मुजफ्फरपुर से पहुंचे मुन्ना कुमार अपनी ऊर्जावान आवाज़ से मैदान में उपस्थित दर्शकों के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग पर भी दर्शकों को रोमांच का भरपूर अनुभव करा रहे हैं।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई