संवाददाता: राहुल कुमार
बुधवार को किशनगंज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय असफाक उल्लाह खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सांसद डॉ जावेद आजाद,डीएम विशाल राज एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बैलून उड़ा कर किया गया ।
गौरतलब हो कि किशनगंज को 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगरनाथ मिश्रा के द्वारा जिले का दर्जा प्रदान किया गया था।इस साल 36 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह के पहले दिन विकास मेला , सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बॉलीवुड कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर अलग अलग विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया था।
जिसका अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया गया।वही दोपहर में अलग अलग विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।गौरतलब हो कि संध्या समय बॉलीवुड कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।इस मौके पर विधायक कमरूल हुदा,नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।




























