किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत बन रहे आंगनबाड़ी भवनों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। निर्माण के कुछ ही दिनों बाद भवन की छत से मलबा गिरने लगा है। यह मामला पोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित शेखपुरा आदिवासी टोले का है।
यहां करीब 12 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। छत की ढलाई के बाद ही भवन की छत के किनारे से मलबा टूट कर गिरने लगा है। हैरानी की बात यह है कि सेटरिंग अभी तक खुली भी नहीं है। इसके बावजूद छत कमजोर पड़ने लगी है।
स्थानीय ग्रामीण मंजिला सोरेन ने आरोप लगाया कि ढलाई में घटिया सीमेंट, लोकल बालू और कमजोर लोहे का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस छत पर अभी मजदूर भी नहीं चढ़े हैं, वह खुद ही टूटने लगी है। इससे पूरे टोले में डर का माहौल है।
आदिवासी टोले के दर्जनों ग्रामीणों ने जब इस गड़बड़ी का विरोध किया, तब संवेदक रातों रात मरम्मत में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण के समय गुणवत्ता की खुली अनदेखी की गई है। जब इस मामले की शिकायत भवन निर्माण विभाग के जेई राकेश कुमार से की गई तो जांच के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि इस भवन में भविष्य में गांव के छोटे छोटे बच्चे पढ़ने आएंगे। घटिया निर्माण बच्चों की जान के लिए सीधा खतरा है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी कारण ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन की गुणवत्ता जांच कर दोषी संवेदक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सारोगोरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शमीम अख्तर ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में जमकर मानकों की अनदेखी की गई है। भवन बनने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि पोठिया प्रखंड में पीएम जन मन योजना के तहत कुल सात नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होना है। इनमें सारोगोरा पंचायत के विभिन्न वार्डों में छह भवन हैं। वहीं पनासी पंचायत में एक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है।
क्या कहते हैं जेई:
भवन निर्माण विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर उक्त आंगनबाड़ी भवन की जांच की गई है। जांच में छत के बाहर का हिस्सा बच्चों के द्वारा सेटरिंग का बांस खींच देने से क्षतिग्रस्त पाया गया था। उसकी मरम्मत कर दी गई है। संवेदक जफर इकबाल को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए गए हैं।




























