किशनगंज में पुलिस ने 76 लाख रुपए का गांजा किया जब्त, यूपी निवासी दो गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज में पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि जिले के गलगलिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने सब्जी की आड़ में छुपा कर ले जाए जा रहे 152 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 76 लाख रुपए है।किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की जाँच चेकिंग की जा रही है, इसी क्रम में मंगलवार को गलगलिया थाना के द्वारा गलगलिया चेक पोस्ट पर रात्रि गश्ती में वाहन जॉच की जा रही थी।

जाँच के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे एक चार पहिया वाहन जिसका रजि० नं०-WB03D6052 का चालक गाडी से उतर कर भागने लगा जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे चालक को पकड लिया गया।

उक्त चार पहिया वाहन जिसका रजि० नं0-UP32QT3490 को जाँच किया गया तो जिसमें कुल-152 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य ₹76,00,000 छिहत्तर लाख रुपये) है। इस संदर्भ में एन०डी०पी०एस० अधिनियम के अन्तर्गत गलगलिया थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विमन अवस्थी उम्र 27 वर्ष पे० शिव प्रकाश अवस्थी , नंदकिशोर उम्र-30 वर्ष पे०-पुती लाल दोनों साकिनान-उन्नाव, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।।

छापामारी दल में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, वेद प्रकाश निषाद, बुलबुल कुमारी, प्रभाकर मंडल के साथ साथ अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई