किशनगंज/प्रतिनिधि
शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दस प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से स्वीटी सिंह ने नामांकन किया है।स्वीटी सिंह ने पांचवीं बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।वहीं किशनगंज विधानसभा से ही निर्दलीय प्रत्याशी राजीव केशरी, छोटे लाल महतो ने नामांकन किया है।
बहादुरगंज विधानसभा से लोजपा आर से मोहम्मद कलीमुद्दीन, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद मासूम रजा व एआईएमआईएम से तौसीफ आलम ने दूसरे सेट के नामांकन किया है। कोचाधामन विधानसभा से भाजपा से वीणा देवी,जनसुराज से अबू अफ़्फ़ान फारूकी ने नामांकन किया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 12






























