दो लाख से अधिक जीविका दीदियाँ, मतदाता जागरूकता अभियान में ले रही हिस्सा

SHARE:

शत – प्रतिशत मतदान का जीविका दीदियों ने उठाया बीड़ा

मतदाताओं को मतदान को लेकर दिला रही “शपथ”

जीविका दीदियों के नारों से गुंजा किशनगंज

सामूहिक संवाद, शपथ, रैली, रंगोली रचनात्मक कार्यों से मतदाताओं को कर रहीं जागरूक

किशनगंज जिला में दो लाख से अधिक जीविका दीदियाँ, मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रही हैं I बीस हजार से अधिक जीविका स्वयं सहायता समूह , पंद्रह सौ से अधिक ग्राम संगठन और बत्तीस संकुल संघ के माध्यम से जीविका दीदियाँ, शत – प्रतिशत मतदान को लेकर विशेष अभियान चला रही हैं I जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर स्वीप ( SVEEP ) सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत यह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

किशनगंज में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा को लेकर यह अभियान जोरों से चलाया जा रहा है I जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि गाँव – पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियाँ भाग ले रही हैं I प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, शपथ, रंगोली, डोर टू डोर संवाद, सामुदायिक संगठन में चर्चा इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं

जीविका दीदियाँ स्वयं सहायता समूहों में चर्चा कर अपने परिवार – गाँव में लोगों को मतदान करने को लेकर अभी से जागरूक कर रही हैं I “मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरा भविष्य, मेरा मान ” , “ सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ” जैसे नारा लगाते हुए गली – मुहल्लों से गुजर रही हैं I इनके सामूहिक रचनात्मक प्रयास से मतदाताओं में जन – जागरूकता बढ़ रही है I वे इकट्ठा होकर जीविका दीदियों के संदेश को सुन रहे हैं I मतदान की महत्ता की बातों पर ध्यान दे रहे हैं ।

दीदियों के साथ संवाद में भाग ले रहे हैंI खास कर वैसे युवा मतदाता जो प्रथम बार मतदान करेंगे, उन्हें विशेष तौर पर मतदान में भाग लेने के लिए जीविका दीदियाँ जागरूक कर रही हैं I जीविका दीदियों के सामूहिक प्रयास से मतदाताओं को मतदान के महत्व की बातें बताई जा रही हैं ।

Iजिससे वे अपने मत के अधिकार का प्रयोग कर सकें I अपना भविष्य, राज्य – देश का भविष्य तय करने में मतदान के महत्व को नारों, शपथ, संवाद के माध्यम से जीविका दीदियाँ, मतदाताओं को बता रही हैं I रंगोली, मेहँदी इत्यादि मनभावक – मनोरंजक कार्य के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है I जीविका दीदियों के इस रचनात्मक कार्य को लेकर मतदाताओं का, जागरूकता अभियान में भागीदारी बढ़ रही है I लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने बहुमूल्य वोट से भागीदारी को लेकर जीविका दीदियों ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठा लिया है I जब वे नारा लगते हुए गाँव – गलियों से गुजरती हैं तो यह दृश्य मनभावक और प्रेरणादायी लगता है ।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई