गलगलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर डीआरएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन,चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी

SHARE:

दिलशाद /गलगलिया

अतर्राष्ट्रीय एवं अन्तर्राजकीय सीमा पर अवस्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने कटिहार डीआरएम के नाम लिखित आवेदन सौंपा है। सीमा पर स्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन एक सामरिक महत्व है। लेकिन उसके बावजूद एक भी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया जा रहा है। जबकि 2012 से ही हम जनता मांग कर रहे है लेकिन आज तक झूठा आश्वासन मिलता रहा है, जबकि रेलवे बोर्ड एवं किशनगंज के सांसद द्वारा भी ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रेषित किये हुए है, एवं वर्ष 2012 में स्टेडिंग कमिटी में प्रस्तावित है।

शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि उसके बावजूद गलगलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं देना, यहां के जनता एवं नेपाल, बंगाल के यात्रियों के साथ धोखाबाजी है। जबकि एक नया रूट गलगलिया-अररिया नई लाईन चालू होने वाला है, इसके बावजूद गलगलिया रेलवे स्टेशन को उपेक्षित करना कितना न्यायपूर्ण है।

अगर 25.09.2025 तक सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया तो 26.09.2025 से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए हमलोग बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होगी इस मौके पर गलगलिया स्टेशन के स्टेशन मास्टर केशव मंडल सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई