ठाकुरगंज,किशनगंज/मो मुर्तुजा
शनिवार को पाठामाड़ी थाना क्षेत्र के एन एच 327 ई के जिरनगच्छ टोल टैक्स के समीप से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार इस संदर्भ में बताते चलें की शनीवर को फिल्मी अंदाज में सिलीगुड़ी से अररिया के तरफ काला रंग का सेंटरों कार जा रहा था ।
तभी उक्त गाड़ी को वहां मोजूद पुलिस रोकने के लिए कहां गया लेकिन पुलिस को देखते ही रास्ता बदल कर सर्विस रोड होते हुए अमलझाड़ी गांव के ओर से तेज रफ्तार से भागने लगा वहीं पाठा माड़ी थाना अध्यक्ष दल-बल पिछा करते हुए लग भग 4 किलोमिटर दुर जिरनगच्छ पंचायत के कटहलबाड़ी गांव के समीप वाहन सहित चालक को दबोच लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राशिद उम्र 19 वर्ष पिता अनवारूल ग्राम धनपुरा थाना जोकीहाट जिला अररिया निवासी बताया गया कुल 263.72 लीटर विदेशी शराब एवं हुंडई कंपनी सेंटरों कार जिसका निबंधन संख्या WB 20 H 4863 को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम करवाई में जुट गई है।





























