बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक चोर को रंगे हाथ ग्रामीणों ने चोरी करते हुए पकड़ा,किया गया पुलिस के हवाले 

SHARE:

किशनगंज /बहादुरगंज 

 बहादुरगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद नगर पंचायत के खोदागंज गांव में अहले सुबह जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। तभी एक चोर घर खुरखून नामक व्यक्ति के घर में मोबाइल चोरी करते हुए एक महिला ने देखा। महिला सुबह शौच के लिए उठी थी, तभी अचानक उसकी नजर चोर पर पड़ी। 

इसके बाद महिला ने शोर गुल कर आसपास के लोगो को उठाया। जहां ग्रामीणों ने घेराव कर चोर को पकड़ लिया। जहां चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया। उक्त चोर की पहचान भेलागुड़ी के साबोडांगी निवासी शहीदुर रहमान के रूप में हुई है। चोर ने कबूला कि वो पहली बार चोरी करने आया था, और वो मोबाइल और मोटरसाइकिल चोरी करने के फिराक में था।

वही मौके पर शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि सज्जाद आलम पहुंचे और चोर को ग्रामीणों के पास से लेकर पंचायत भवन में रखा साथ ही मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर दोपहर को बहादुरगंज थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई