कार्यपालक सहायकों ने काली पट्टी बांध कर किया कार्य

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ से जुड़े कर्मियों ने बुधवार को काला पट्टी बांध कर कार्य किया।कार्यपालक सहायकों ने बताया कि सरकार से लगातार मांगों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है बावजूद इसके सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है जिस वजह से संघ के निर्देश पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे है।कार्यपालक सहायक 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है ।

मुख्य मांगों में राज्य कर्मी की दर्जा देते हुए सातवें वेतन के अनुशंसा के अनुरूप लेबल 4-6 वेतन मान का भुगतान, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता/अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाय।


ई०पी०एफ० का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी किया जाय। हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना का संकल्प ज्ञापांक :-1003, दिनांक: 22.01.2021 में निहित्त निदेश के आलोक में करने का पत्र जारी किया जाय।आकस्मिक निधन का उपादान कम-से-कम मो० 40.00 (चालीस) लाख किया जाय सहित अन्य मांग शामिल है।

कार्यपालक सहायकों ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर चरण बद्ध तरीके से उनका आंदोलन जारी रहेगा और आगामी 7 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे

सबसे ज्यादा पड़ गई