रणविजय/पौआखाली
सीमावर्ती जियापोखर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित प्रबुद्ध नागरीकगण उपस्थित रहें। थानाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज जिला शांति सद्भाव और सौहार्द के लिए एक मिसाल है जिस मिसाल को कायम रखते हुए आगामी ईद मिलाद उन्न नबी के त्यौहार को पूरे शांति सौहार्द और आपसी भाईचारा के साथ मनाना है।
थानाध्यक्ष ने थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम प्रबुद्ध नागरिकों से यह जानकारी ली कि जियापोखर थाना क्षेत्र में किन किन गांवों और मार्गो पर त्यौहार के दौरान जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन निकाला जाता है ताकि उन गांव टोलों और मार्गों को चिन्हित कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए खांका तैयार किया जा सके।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पर्व त्यौहार के दौरान अमन शांति और विधि व्यवस्था को भंग करने की मंशा पालने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसा कोई कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा नही हों जिनसे समाज में आपसी भाईचारा का माहौल खराब हो इसके लिए तमाम जिम्मेदार लोगों से इसकी सतत निगरानी बरतने हेतु अपील की है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई अफवाह नही फैलाया जाए जिसपर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।