स्पीड शतरंज में 100 खिलाड़ी हुए शामिल
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा किशनगंज शहर के मिलनपल्ली स्थित स्पीड किड्स स्कूल में सोमवार को एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शतरंज बच्चों की शिक्षा एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत लाभकारी खेल है, क्योंकि यह उनकी चिंतन-मनन क्षमता, तर्कशक्ति और धैर्य जैसे गुणों में उल्लेखनीय वृद्धि करता है।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि प्रतियोगिता तीन विभागों में संपन्न कराई गई। संयुक्त सचिव, शतरंज प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक निरोज खान ने जानकारी दी कि यूकेजी वर्ग में आयांश सिन्हा प्रथम, हर्षित आनंद द्वितीय और धीरज कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम वर्ग में रौनक दास ने पहला, अनंत अभिनंदन ने दूसरा तथा अहान कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं ओपन वर्ग में श्रेयांश दीप प्रथम, श्रेया कुमारी द्वितीय और आध्या साहा तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय निदेशक दीप कुमार के साथ श्रीमती कविता दास, सुभश्री, मालविका पाल, दीपमाला, संदीप, अंकिता, अदिति, साजिया एवं अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।